शेखावटी सहित सम्पूर्ण प्रदेश में धड़ले से बिक रहे हिरणों के मांस के खिलाफ विशाल धरना पर्दशन जयपुर वन विभाग मुख्यालय पर - Jambhani Samachar

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday 22 November 2017

शेखावटी सहित सम्पूर्ण प्रदेश में धड़ले से बिक रहे हिरणों के मांस के खिलाफ विशाल धरना पर्दशन जयपुर वन विभाग मुख्यालय पर

जयपुर
आज वन विभाग अरण्य भवन झालाना डूगरी जयपुर स्थित  हाल ही शेखावटी मे धडल्ले से बिक रहा है हिरणो का मांस व शिकारी कर रहे है हौसले के साथ शिकार प्रकरण की  व  प्रदेश मे बढती शिकार प्रकरण की घटनाओ को लेकर आज बिशनोई टाईगर्स वन्य एंव पर्यावरण संस्था बिशनोई टाईगर फोर्स के तत्वाधान मे  बिशनोई महासभा, जम्भ शक्ति फोर्स  सहित सर्व समाज सहित सभी वन्यजीव एंव पर्यावरण प्रेमियो द्वारा विरोध स्वरूप धरना व प्रदर्शन, किया गया और चिकांरा हिरण सत्याग्रह के नाम से मौन जुलूस निकाला  व  वन भवन के आगे नारेबाजी कर प्रदर्शन किया! और फिर मुख्य वन संरक्षक श्री मनीराम पूनिया को ग्यापन दिया! और पूरे शिकार प्रकरण मे निस्पक्ष जांच  व पूरे प्रकरण की सख्त कार्यवाही की मांग की तथा इस अवसर पर पर्यावरण विद् श्री हर्षवर्धन, अखिल भारतीय बिशनोई महासभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री विनोद धारणीया, बिशनोई टाईगर फोर्स प्रदेशाध्यक्ष श्री लेखराज लोल, संगठन मंत्री श्री ओमप्रकाश लोल, N S U I के प्रदेशाध्यक्ष श्री अभिमन्यू पूनिया,  अखिल भारतीय जंम्भेशवर सेवक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामसिंह कस्वा, जिला प्रभारी जयपुर श्री गणपत पंवार, जिलाध्यक्ष जयपुर श्री अशोक नैण, जम्भ शक्ति फोर्स के श्री राकेश बिशनोई, श्री दिनेश लोल टाईगर, श्री नरेन्द्र गोदारा  वरिष्ठ सदस्य BTF, संजय जाणी, जोधपुर जिला उपाध्यक्ष श्री  मुकेश खारा, श्री ओमप्रकाश सारण बैरू, रमेश गोदारा, प्रेम प्रकाश लोल, कैलाश जाणी, संदीप कडवासरा, सुनील खिलेरी सहित सैकडो पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे!

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here