शहीदों को दी श्रदांजलि - बिश्नोई न्यूज़ - Jambhani Samachar

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 21 September 2016

शहीदों को दी श्रदांजलि - बिश्नोई न्यूज़

सवांददाता
भगवानाराम पूनियां

सांचौर के ग्राम पंचायत खारा में अटल सेवा केन्द्र मे उड़ि मे शहीद हुए सैनिको को नम आखो से भावभिनी श्रदाजलि अर्पित की इस मौके पर दो मिनट का मौन भी रखा गया इस दौरान  पाक द्वारा की गयी नापाक हरकतो को किसी तरह से बरदाश्त नही किया जायेगा इस दौरान उड़ि मे आतंकवादी हमले मे शहीद हुए सेना के जवानो को  श्रदाजली दी गयी
कार्यक्रम मे पूर्व सरपंच जालमसिंह जी महादेवा राम जी मोबताराम जी ग्राम सेवक जयकिशन जी सहायक उत्तमसिंह पूर्व  प.स.जयकिशन जी कड़वासरा हरीराम जी कड़वासरा भगवाना राम जी पूनिया जिला पर्यावरण एवं वन्य जीव संगठन महामंत्री जालौर राजुराम जी सियाक देवीलाल सोनी हीरु भाई विश्नोई जबरा राम सहित ग्रामवासी मौजुद थे

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here