कुत्तो ने किया हिरण के बच्चे का शिकार - बिश्नोई न्यूज़ - Jambhani Samachar

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 15 September 2016

कुत्तो ने किया हिरण के बच्चे का शिकार - बिश्नोई न्यूज़

संवाददाता
रमेश खिलेरी

बाडमेर जिले के उपरला गांव मे मांझूओ के ढाणी की घटना है हिरण के बच्चे पर कुतो ने शिकार कर लिया इस दौरान भजनलाल हिरण के बच्चे को कुतो का पीछा कर छुङवाया उसके बाद भजनलाल / भागीरथ राम ,विशनाराम / वरसींगा राम ,रामजीवन / हरलाल राम ने इस तङपते हिरण के बच्चे को अस्पताल लेके गये तब  अस्पताल मे ही हिरण के बच्चे ने दम तोङ दिया इसके बाद इस हिरण के बच्चे को अमृता देवी पर्यावरण एंव वन्य जीव सेवा संस्थान साचौर मे दफनाया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here