संवाददाता
रमेश खिलेरी
बाडमेर जिले के उपरला गांव मे मांझूओ के ढाणी की घटना है हिरण के बच्चे पर कुतो ने शिकार कर लिया इस दौरान भजनलाल हिरण के बच्चे को कुतो का पीछा कर छुङवाया उसके बाद भजनलाल / भागीरथ राम ,विशनाराम / वरसींगा राम ,रामजीवन / हरलाल राम ने इस तङपते हिरण के बच्चे को अस्पताल लेके गये तब अस्पताल मे ही हिरण के बच्चे ने दम तोङ दिया इसके बाद इस हिरण के बच्चे को अमृता देवी पर्यावरण एंव वन्य जीव सेवा संस्थान साचौर मे दफनाया गया।

No comments:
Post a Comment