संवाददाता
अभिषेक बिश्नोई
पोकरण क्षेत्र के खेतोलाई गांव में 18 सितम्बर रविवार सुबह 9:30 से 2 तक लाल बून्द जिंदगी रक्षक समूह और अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ग्राम इकाई खेतोलाई के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है
समूह के जिला प्रभारी व् सामाजिक कार्यकर्त्ता अभिषेक बिश्नोई ने बताया की पहली बार आयोजित हो रहे इस रक्तदान शिविर में खेतोलाई के अलावा चाचा,धोलिया,ओढाणीया और पोकरण के भी रक्तविरो को आमत्रण दिया दिया गया है
ग्राम प्रधान रामकरण जाणी ने बताया की कई दुर्लभ संस्थाओ और नेताओ की उपस्थिति में रक्तदान किया जायेगा
समूह के संयोजक संजय भीनमाल व् जगदीश साँचौर ने बताया की रक्तदान शिविर में उमेद अस्पताल ब्लड बैंक जोधपुर की टीम खेतोलाई पहुचेगी
No comments:
Post a Comment