अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा अहमदाबाद की तरफ से रविवारीय 1 दिवसीय वॉली बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया - बिश्नोई न्यूज़ - Jambhani Samachar

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday 3 October 2016

अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा अहमदाबाद की तरफ से रविवारीय 1 दिवसीय वॉली बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया - बिश्नोई न्यूज़

संवाददाता
नरेश खिलेरी

 बिश्नोई न्यूज़ नेटवर्क अहमदाबाद 
                     अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा अहमदाबाद की तरफ से ओढव अहमदावाद मे रविवारीय 1 दिवसीय वॉली बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिनमे 6टीमो  ने भाग लिया जिनमे  विजेता टीम  गुजरात प्रदेश के जीव रक्षा बिश्नोई सभा अहमदाबाद के उपाध्यक्ष श्री गंगाराम जी गोदारा कृष्ण ग्रुप कीे टीम रही और उप विजेता टीम दल अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा अहमदाबाद के कोषाद्यक्ष  विष्णु ग्रुप श्री राम जी जाणी एवं तीसरे  पायदान पर अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा अहमदाबाद के अध्यक्ष मांगी लालजी खिलेरी खारा  बजरंग ग्रुप की टीम रही सभी खिलाडियो ने सभी मैच भाईचारा प्रेम भाव सद भावना पूर्वक बड़ी मेहनत ओर रसा कसी से संपूर्ण किये गए ओर फाइनल मैच मै मैन आफ. द मैच कमलैश गौदारा रहै और मैन औफ द सिरीज मनीष मांजू करड़ा कौ चूना गया मैच के विजेता टीम को इनाम भी समाज के कई भामाशाह के द्वारा दिया गया एवं सभी विजेता खिलाड़ियों को अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया सभी मैचों मे निर्णायक महोदय श्री दिनेश जी सारण बी ढाणी सांचोर जगदीश सियाक पुनासा रामजीवन जी सियाक आलेटी के अच्छी तरह सभी मैचों मे रोचक मुकाबले मे सटीक निर्णय दिए  गये  अवसर पर भारतीय नोकायान दल के कोच वागाराम जी जाणी भूणिया अपने विचार व्यक्त किये की गुजरात सरकार ने नोकायान के ट्रेनिंगके लिए  अहमदाबाद मे नियुक्त किया गया है किसी भी बिश्नोइ का बच्चा नोकायान की ट्रेनिंग  लेनी चाहते है तो बच्चो को मेरे पास भेजे इस अवसर पर बिश्नोई समाज के युवा उधोग पति संजयजी कड़वासड़ा बीरबल जी मांजू कूड़ा धोलजी गोदारा सरनाऊ पूनमाराम जी गोदारा अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा भायंदर मुम्बई के अध्यक्ष के द्वारा इनाम वितरण किया गया  अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा गुजरात के प्रवक्ता जगदीश गोदारा ने आयोजककर्ता एवं सभी खिलाड़ियों एवं सभी मेहमान को धन्यवाद दिया गया कि उन्होंने अपना अमूल समय निकाल कर कार्यक्रम को सफल बनाया   इस अवसर पर अखिल भारतीय जीव रक्षा गुजरात के अध्यक्ष श्री लाधुराम जी मांजू विजय राज जी सारण सुनील जी साउ  रुघनाथजी सियाक तुलसाराम जी कालीराना तेजाराम गोदारा  खिरोड़ी कमलेशजी लोल भेराराम जी गीला श्याम जी सारण  सुखराम जी मांजू सुरेशजी ऐचरा बंसीलाल जी लोमरोड़ भेराराम जी काँवा ओर सैकड़ो के तादाद मे बिश्नोई बंधुओ ने भाग लिया

1 comment:

Post Top Ad

Responsive Ads Here