फुलण वार्षिक मेले में उमड़ा श्रद्धालुओ का हुजूम दी यज्ञ में आहुति -बिश्नोई न्यूज़ - Jambhani Samachar

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday 3 October 2016

फुलण वार्षिक मेले में उमड़ा श्रद्धालुओ का हुजूम दी यज्ञ में आहुति -बिश्नोई न्यूज़

संवाददाता
श्रवण बिश्नोई

वार्षिक मेला में उमड़ा आस्था का सैलाब

यज्ञ में आहुति देकर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

मायलावास

सिवाना उपखंड क्षेत्र के फूलण गांव में श्री जम्भेश्वर मंदिर में श्रीमद जम्भेवाणी भागीरथी कथा ज्ञान यज्ञ के समापन पर वार्षिक मेले का आयोजन हुआ। मेला कार्यक्रम में जाजीवाल धोरा के संत शिरोमणी भागीरथदास आचार्य, विश्नोई धर्मशाला जोधपुर के संस्थापक रामेश्वरदास महाराज, कथावाचक आचार्य सुदेवानंद महाराज, कानदास महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ। मेले में क्षेत्र के आसपास के गाँवो सहित सांचौर, गुड़ामालानी, पादरू, कुड़ी, सिलोर, जोधपुर, जालोर से बिश्नोई समाज के लोगों ने भाग लिया। इससे पूर्व प्रात:काल भगवान जाम्भोजी की शब्दवाणी के साथ हवन यज्ञ किया गया। भक्तों ने हवन कुंड में घी और नारियल की आहुतियां दी गई। इसके साथ ही जम्भेश्वर भगवान के जयकारे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान समाज के संत शिरोमणि भागीरथदास आचार्य व कथावाचक आचार्य सुदेवानंद महाराज ने समाज में नशा त्यागने व भगवान जाम्भोजी के 29 नियमो की कड़ाई से पालन करने का आह्वान किया। साथ ही जीवो व पेडों की रक्षा में 36 कौम के युवा लोगों को साथ चलने का आह्वान किया। उन्होंने समाज के विकास, शिक्षा व आपसी भाईचारा पर बल दिया। उन्होंने धर्मसभा के माध्यम से समाज के विकास के लिए सभी को आगे आने की अपील की। मेले के पूर्व संध्या पर रात्रि में जागरण का आयोजन हुआ। जागरण में संत मंडली की ओर से भक्ति से सरोबार भजनों की प्रस्तुति देकर पंडाल को धर्ममय बना दिया।

जनप्रतिनिधियो ने की शिरकत -
जम्भेश्वर मंदिर में वार्षिक मेले के मौके पर सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, फलौदी विधायक पब्बाराम बिश्नोई, भारत साधु समाज के प्रदेशाध्यक्ष महंत निर्मलदास महाराज सहित जनप्रतिनिधियो ने शिरकत की। उन्होंने जम्भेश्वर भगवान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की तथा संत शिरोमणि भागीरथदास आचार्य से आशीर्वाद प्राप्त किया। फलौदी विधायक पब्बाराम बिश्नोई ने धर्मसभा को सम्भोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन में संस्कार जरुरी है ऐसे में हमें समाज के बच्चों में शिक्षा के साथ साथ संस्कारो का भी बीजारोपण करना होगा जन चेतना के तहत समाज में जागृति, सामाजिक कुरीतियों को मिटाने समाज सुधार, समाज उत्थान व समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने भाजपा कार्यकाल की बखाण करते हुए कहा कि भाजपा सरकार का नेतत्व कर रहे नरेन्द्रभाई मोदी ने आज पूरे विश्व को अपने 56इंच सिने का उदहारण देकर हिन्दुस्थान का मान बढ़ाया हे। भारत साधु समाज के प्रदेशाध्यक्ष निर्मलदास महाराज ने बिश्नोई समाज की प्रसंसा करते हुए कहा कि ये समाज वन्यजीवों के लिए हर समय तैयार रहता हे। और पर्यावरण रक्षक बिश्नोई समाज आज पूरे विश्व में उंलब्धि हासिल की हे। सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित ने बालिका शिक्षा के साथ-साथ समाज के विकास की बात की। इस अवसर पर मूलाराम चौधरी SHO सिवाना, मूलेंन्द्रसिंह ठिकाना मोकलसर, लादूराम बिश्नोई सरपंच सांवरड़ा, हरलाल वरड़ अध्य्क्ष बिश्नोई समाज फूलण, सुखराम बिश्नोई पंचायत समिति सदस्य समदड़ी, भभूताराम गोदारा अध्यक्ष बिश्नोई समाज बालोतरा, रामचन्द्र बैनीवाल पूर्व उपसरपंच फूलण, इंदाराम चौधरी जिला परिषद सदस्य,दुर्गदसिंह सरपंच राखी, मानसिंह राखी, वरिंगराम गोदारा पूर्व सरपंच सरनाऊ, भगवानाराम माली पंचायत समिति सदस्य, अभिन्युसिंह राजपुरोहित महसचिव यूथ कांग्रेस, हुकमसिंह अजीत सहित हजारों ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विद रघुनाथराम चौधरी ने किया।

फोटू - वार्षिक मेले में उमड़ा श्रद्धलुओं का हुजूम

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here