जोधपुर के विश्नोई को किया मथुरा में सम्मानित-Bishnoi News - Jambhani Samachar

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 27 November 2016

जोधपुर के विश्नोई को किया मथुरा में सम्मानित-Bishnoi News

संवाददाता
मांगीलाल जैसला

बिश्नोई न्यूज़ नेटवर्क

हर समय 36 ही कौम के लिए रात हो या दिन जरूरतमन्द को इमरजेंसी में खून उपलब्ध करवाने वाले संदीप विश्नोई (दि लाइफ सेवर्स ग्रुप) को आज मथुरा में रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया (अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद् ) द्वारा " ब्लड फॉर इंडिया गौरव " सर्टिफिकेट सम्मान से सम्मानित होने पर बहुत बहुत बधाई ।
संदीप विश्नोई पुरे राजस्थान से एक मात्र व्यक्ति है जो इस पुरस्कार के चुने गए।

ये विश्नोई समाज के लिए बहुत ही गौरव की बात है संदीप नेआज पुरे भारत वर्ष में विश्नोई समाज का नाम रोशन किया।

संदीप विश्नोई को बिश्नोई न्यूज़ नेटवर्क की तरफ से उज्वल जीवन की हार्दिक बधाई

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here