अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा की राष्ट्रीय स्तर की बैठक जोधपुर में कल-Bishnoi News - Jambhani Samachar

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday 3 December 2016

अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा की राष्ट्रीय स्तर की बैठक जोधपुर में कल-Bishnoi News

संवाददाता
सत्यनारायण सोढा

बिश्नोई न्यूज़ नेटवर्क

जोधपुर,
        अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा की राष्ट्रीय स्तर की बैठक साधु संतो के सानिध्य में सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान साहबराम जी रोझ की अध्यक्षता में 4 दिसम्बर रविवार को दोपहर 1 बजे बिश्नोई धर्मशाला रातानाडा जोधपुर में रखी गई है।सभा के राष्ट्रीय महासचिव मांगीलाल जी बूढ़िया एंव प्रदेश अध्यक्ष शिवराज जी जाखड़ के निर्देशानुसार इस बैठक का मुख्य उदेश्य पंजाब में सभा द्वारा निकाली जाने वाली माँ अमृता देवी पर्यावरण संरक्षण रैली, सभा की संगठनात्मक मजबूती और क्षेत्र में जीवों की रक्षा को किस तरह और बेहतर तरीके से की जाए तथा निष्क्रिय पदाधिकारियों की विदाई को लेकर इस बैठक का आयोजन होगा।सभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुखराम जी बोला के अनुसार इस बैठक में सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारणी, समस्त प्रभारीगण, समस्त जिलो के अध्यक्षगण जोधपुर जिला कार्यकारणी,और समस्त तहसील अध्यक्ष अपने सक्रिय पदाधिकारियो व् सक्रिय कार्यकर्ताओ के साथ भाग लेंगे

1 comment:

  1. सत्यनारायण जोशी (क्रान्तिकारी पत्रकार) की रिपोर्ट
    चंपासर मे हिरण शिकार,2 गिरफ्तार 3 फरार
    नवज्योति/फलोदी l उपखण्ड के चंपासर गांव मे हिरण शिकार की सुचना पर वन विभाग व जोधपुर स्पेशल टीम ने मौके पर पहुंच दो शिकारीयों को गिरफ्तार कर लिया जबकी 3 अन्य आरोपी फरार हो गये l जानकारी के अनुसार चंपासर के बुमडी रोड स्थित हिरण शिकार के शिकार होने की घटना की जानकारी ग्रामीणों ने फलोदी वन विभाग के अधिकारीयों को दी जिस पर बाप-फलोदी वन विभाग व जोधपुर स्पेशल टीम ने ग्रामीणों की निशानदेही पर तुरंत मौके पर पहुंच बुमडी रोड स्थित एक मकान मे दबिश देकर शिकारी पुरखसिंह पुत्र दिपसिंह व सोहनसिंह पुत्र दिपसिंह निवासी चंपासर को गिरफ्तार कर लिया l वन विभाग जाब्ते ने मकान से म्रत हिरण की चार टांगे,खुन से सनी मिट्टी,सिंग व शिकार मे प्रयुक्त बोलेरो गाडी सहित 5 तलवारे व कईं धारदार हथियार भी बरामद किये l क्षेत्रिय वन अधिकारी नखताराम ने बताया कि गिरफ्तार दोनों शिकारीयों से पुछताछ की जा रही है जिससे हो सकता है इनके तीनों फरार अन्य साथीयों की जानकारी मिल जाये l
    जोधपुर स्पेशल टीम की कार्यवाही_
    चंपासर हिरण शिकार मामले मे जोधपुर स्पेशल टीम व बाप-फलोदी वन विभाग टीम द्वारा मय जाब्ता कार्यवाही कर दोनो आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया l जोधपुर स्पेशल टीम मे महेन्द्र प्रतापसिंह,परबतसिंह एसएचओ भोजासर,वन रक्षक ताराराम,सुरेश कुमार,ऩवनपाल सरदारसिंह व फलोदी क्षेत्रिय वन अधिकारी जेठमालसिंह सोढ,बाप क्षेत्रिय अधिकारी नखताराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे l

    ReplyDelete

Post Top Ad

Responsive Ads Here