खुद सात मिनट में आए बाहर, कोर्ट को करवाया 1 घण्टे का इंतजार एक और केस में हुए बरी - Jambhani Samachar

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday 18 January 2017

खुद सात मिनट में आए बाहर, कोर्ट को करवाया 1 घण्टे का इंतजार एक और केस में हुए बरी

बिश्नोई न्यूज़ नेटवर्क

जगदीश कड़वासरा

जोधपुर:-
               अवैध हथियार रखने और उनसे शिकार करने के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को फैसला सुनाने के लिए एक घंटा इंतजार कराने के बाद सलमान खान महज सात मिनट तक कोर्ट में रहे। मजिस्ट्रेट की चेतावनी के बाद कोर्ट में पहुंचे सलमान को महज कुछ सैकंड में उन्होंने संदेह का लाभ देते हुए बरी करने का आदेश सुना दिया

फैसला कुछ इस तरह सुनाया-:

 

-आज सुबह दस बजते ही मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट(जोधपुर जिला)की कक्ष वकीलों व रिपोर्टरों से खचाखच भर गया। 
-सलमान को साढ़े दस बजे तक कोर्ट पहुंचना था,लेकिन उनके स्थान पर अलवीरा वकीलों के साथ कोर्ट में पहुंच गई।
-आधा घंटा पश्चात मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दलपतसिंह राजपुरोहित ने सलमान के बारे में पूछा और स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि आधे घंटे के भीतर वे यहां उपस्थित नहीं हुए तो वे अपना फैसला लंच के बाद सुनाएंगे।
-इसके बाद कोर्ट रूम से बाहर आकर अलवीरा ने सलमान को फोन किया और राहत भरा चेहरा लिए वापस अंदर पहुंच गई।
-ठीक साढ़े ग्यारह बजे सलमान कोर्ट पहुंचे। उनके कोर्ट रूम में पहुंचने के थोड़ी देर बाद मजिस्ट्रेट दलपतसिंह राजपुरोहित अपने आसन्न पर पहुंचे।
-इस दौरान सलमान से वहां के उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर कराए गए।

 

चेहरे पर तनाव साफ दिख रहा था:-

-उनके स्थान ग्रहण करते ही सभी कि निगाह उन पर ठहर गई। सलमान भी बड़ी बेसब्री के साथ उनके फैसले का इंतजार करने लगे।
-फैसला सुनाना शुरू करने से पूर्व सलमान और अलवीरा के चेहरे की रंगत बदलना शुरू हो गई। चेहरे पर तनाव साफ नजर आ रहा था।
-फैसला सुनाने से पूर्व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पूछा आपका क्या नाम है?इस पर उन्होंने जवाब दिया सलमान खान।

 अलवीरा खुश नजर आई और सलमान मायूस !

-महज एक लाइन के फैसले में मजिस्ट्रेट ने कहा कि सलमान को आर्म्स एक्ट के इस मामले में संदेह का लाभ देते हुए बरी किया जाता है।
-फैसला सुनते ही अलवीरा खुशी से खिल उठी,लेकिन सलमान ने किसी प्रकार की खुशी व्यक्त नहीं की। वे चेहरे पर बगैर कोई भाव लाए खड़े रहे।

-इसके बाद सलमान ने करीब दस वकीलों को अपने आटोग्राफ दिए। इसके लिए सलमान ने किसी को मना नहीं किया।
-इसके बाद राहत से भरे सलमान ने अलवीरा का हाथ पकड़ शायद कुछ कहा और वापस कोर्ट से रवाना हो गए।

बाहर प्रसंशक बेकाबू हो गए और पुलिस प्रसाशन काफी मसकत करता नजर आया 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here