कातरला धोरीमन्ना क्षेत्र के वन्य जीव प्रेमीयों की आखिर में सच्चाई की जीत एवं मेहनत रंग लाई - Jambhani Samachar

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday 5 February 2017

कातरला धोरीमन्ना क्षेत्र के वन्य जीव प्रेमीयों की आखिर में सच्चाई की जीत एवं मेहनत रंग लाई

संवाददाता
रघुनाथ ऐचरा

बिश्नोई न्यूज़ नेटवर्क

बाड़मेर-धोरीमन्ना - उपखंड क्षेत्र के कातरला गांव में 31 जनवरी 2017  को रात में भील समाज के तीन व्यक्तियों ने वन्य जीव अनबोल प्राणी हिरणों का शिकार कर रहे थे! वहाँ नजदीक आस पास के बिश्नोई समाज के युवा वन्य जीव प्रेमी लोगों को शक हुआ तो भीलों के साथ कैम्पर गाड़ी थी! उसका पीछा किया तो गाड़ी धोरों की बालू रेती में फंस गयी तो शिकारीयों ने गाड़ी वही छोड़कर मृत हिरण को लेकर फरार हो गये! तो वन्य जीव प्रेमीयों ने धोरीमन्ना उपखंड थाना में फोन करके हिरण शिकार की सूचना दी! तो थोड़ी देर में पुलिसकर्मी शिकार स्थल मौके पर पहुचे! ओर गाड़ी जब्त कर ली! तीनों भील जाति के शिकारीयों पर कार्यवाही करनी शुरू कर दी...

दुसरे दिन राजनितिक सम्बन्ध से पुलिस विभाग ने शिकारीयों पर कार्रवाई करने में ढील बरतने लग गये!

- कातरला (धोरीमन्ना) के मुख्य मुख्य लोग पंचायती करण-राज से बिश्नोई समाज के भी राजनेता, संरपच आदि राजनितिक पार्टी का उपयोग करते हुए! अपने पंथ व वन्य जीवों के विरोध में खड़े हो गये ओर कातरला गांव के संरपच, उपसंरपच आदि मुख्य मुख्य लोग शिकारीयों के पक्षपात करने लग गये! ओर बीच बचाव करने की कोशिश शुरू की

युवा वन्य जीव प्रेमीयों ने बीच बचाव व शिकारीयों के पक्षपात की बातें टालते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया!

- धोरीमन्ना उपखंड क्षेत्र के बिश्नोई  युवा लोगों ने शिकारीयों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस विभाग से मांग रखते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया! ओर सोशल मीडिया नेटवर्क के जरिए वन्य जीव प्रेमीयों को धरने में शामिल (समर्थन) के लिए आमन्त्रित कर दिया! तो बिश्नोई समाज की पर्यावरण संरक्षण व जीव रक्षा में सहयोग व योगदान देने वाली संस्थानों के पदाधिकारीयों ने भी सहयोग देना शुरू किया! जैसे #अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के शाखा बाड़मेर के #धोरीमन्ना_तहसील_अध्यक्ष  श्री किशोर भादू व समस्त टीम ओर #श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीव रक्षा प्रदेश संस्था राजस्थान की शाखा जालोर के अध्यक्ष - श्री पीराराम धायल, प्रदेश संगठन_मंत्री - श्री ओमप्रकाश बांगडवा व पूरी टीम के साथ बैनर तले धरना स्थल कातरला (धोरीमन्ना) पहुचे!

बाड़मेर-जालोर जिले की सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता ने आस पास नजदीकी गांवों से वन्य जीव प्रेमीयों को नि:शुल्क गाड़ी द्वारा अनिश्चितकालीन धरने में शामिल करने की सुविधा उपलब्ध कराई!

- ग्राम पंचायत वीरावा की सरहद में गांव मेघावा, कुण्डकी, मणोहर के वन्य जीव प्रेमीयों को अनिश्चितकालीन धरने में शामिल करने के लिए #रघुनाथ ऐचरा - "जिला प्रभारी सो० मी० जालोर - जीव रक्षा बिश्नोई सभा" एवं सुखराम कांवा - जिला सचिव "श्री जम्भेश्वर पर्यावरण" ने अपने क्षेत्र के बिश्नोई समाज के लोगों को (वन्य जीव प्रेमीयों) को निजी वाहन द्वारा दो दिन लगातार लोगों को धरने में शामिल किया!

बिश्नोई समाज की वन्य जीवों के प्रति पाँच मांगे जिला कलेक्टर के सामने रखी..!

- 04 फरवरी को धरनार्थियों ने एसीएफ के सामने वन्य जीवों के प्रति रक्षा एवं सेवा करने योग्य पाँच मांगे रखी गयी थी!
एसीएफ अधिकारी ने लिखित के रूप में (एक वाहन) की मांग स्वीकार कर ली गई है! जल्द से जल्द वाहन उपलब्ध करवा देगे!
(1) पांचो शिकारियों को गिरफ्तार किया जावे..!
(2) लापरवाही बरतने वाले व शिकारियों के साथ मिलीभगत करने वाले कर्मचारी वन विभाग की बिजली भील,धोरीमना के रेंजर गेमरा राम,तथा बाडमेर के डीएफओ को निलम्बित किया जावे!
(3) धोरीमना में वन्यजीवों की चिकित्सा व संरक्षण हेतु रेसक्यू सेंटर खोला जावे ।
(4) धोरीमना रेंज में वाहन उपलब्ध कराया जावे ।
(5) वन्यजीवों के संरक्षण हेतु अभ्यारण या राजकीय भूमि आरक्षित की जावे ओर सांचोर रेंज में भी वन विभाग में वाहन उपलब्ध कराया जावे!

धरनार्थियों को सोशल मीडिया के पत्रकारों की बहुत अच्छी मदद मिली!

- राजस्थान खोज खबर के संवाददाता श्री अशोक सारण, राजस्थान पत्रिका के संवाददाता, श्रीराम ढांका, Etv Rajasthan के पत्रकार श्री प्रकाशचन्द्र खिचड़ एवं अन्य जालोर बाड़मेर में प्रकाशित होने वाले अखबारों के संवाददाताओं का अच्छा समर्थन मिला !

वन्यजीव संरक्षण में में सहारानीय कार्य करने पर वन्य जीव प्रेमीयों को सम्मानित किये!

- श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था की ओर से वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय एवम उत्कृष्ठ कार्य करने पर श्री प्रकाश खिलेरी कातरला, श्री मोहनलाल भादू कातरला, श्री रामजीवन खिलेरी कातरला, श्री रामनिवास कड़वासरा रोहिला पूर्व, श्री श्रीराम ढाका गडरा को प्रदेश महामंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये गये..!

रघुनाथ ऐचरा.....

- जिस जिस महानुभव वन्य जीव प्रेमी ने अपना बहुमूल्य कीमती समय निकाल कर अनिश्चितकालीन धरने में भागीदारी निभायी ओर तन, मन, धन से सहयोग दे कर के यह अनिश्चितकालीन धरना सफल किया है!
उन सभी धरनार्थियों को कोटी कोटी प्रणाम एवं तहदिल से धन्यवाद देते हैं!

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here