डीयू के छात्रों की टीम ने बिश्नोई समाज के साथ डाबला में मनाया विश्व पृथ्वी दिवस - Jambhani Samachar

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday 22 April 2017

डीयू के छात्रों की टीम ने बिश्नोई समाज के साथ डाबला में मनाया विश्व पृथ्वी दिवस

बिश्नोई न्यूज़:- बंशी लाल बिश्नोई

श्रीगंगानगर
श्रीगुरु जम्भवाणी जन जाग्रति एवं पर्यावरण संरक्षण मंच श्रीगंगानगर के सहयोग से डीयू के छात्रों का आठ सदस्यीय दल G3S फांऊडेशन के पर्यावरणविद् दीपक कुमार की अगुवाई में अपने दो दिवसीय भ्रमण पर पर्यावरण प्रेमी बिश्नोई समाज के साथ विश्व अर्थ डे मनाने हेतु बिश्नोई मन्दिर डाबला पहुँचे । दीपक ने बताया कि बिश्नोई समाज के द्वारा पर्यावरण एवं वन्य जीव संरक्षण के कार्यो से प्रेरित होकर डीयू के छात्रों ने इस बार अर्थ डे बिश्नोई समाज के साथ मनाने की योजना बनाकर डाबला गाँव पहुँचे । डाबला गाँव के बिश्नोई समुदाय के लोगों के बीच पहुंच कर बिश्नोई पंथ प्रवर्तक गुरु जाम्भोजी एवं उनकी पर्यावर्णीय शिक्षाओं एवं 29 नियमों , हरे पेड़ो व वन्य जीवों की रक्षार्थ अपने जीवन का  का बलिदान देने वाले बिश्नोई पंथ के बलिदानियों , बिश्नोई पंथ के इतिहास , रहन-सहन , संस्कृति एवं वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण हेतु बिश्नोइयो द्वारा किए जा रहे कार्यो एवं ईन कार्य में आ रही कठिनाइयों, समाधान आदि के बारे में बिश्नोई लोगों से विस्तृत जानकारी ली । रात्रि को टीम ने बिश्नोई मन्दिर पर भजन संध्या एवं धार्मिक गोष्ठी में भाग लिया व धर्म प्रचारको के माध्यम से बिश्नोई धर्म के बारे में और अधिक जानकारी ली ।
            विश्व प्रथ्वी दिवस पर वातावरण के शुद्धीकरण एवं विश्व शांति हेतु गुरु जाम्भोजी के 120 सब्दों के माध्यम से सामूहिक हवन में भाग लिया। स्थानीय गुरु जम्भेश्वर बालिका उ.मा. विधालय की छात्राओं , स्कूल स्टाफ एवं बिश्नोई समाज के लोगों की उपस्थिति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे हरे पेड़ों के रक्षार्थ शहीद हुए खेजड़ली गाँव के 363 अमर शहीदों को श्रदाजली देने के लिए एक नाटक का मंचन छात्रों की टीम द्वारा किया गया एवं उपस्थित लोगों से पर्यावरण की रक्षा करने की अपील भी की । बच्चों से पर्यावरण , शिक्षा , खेल आदि के बारे में जानकारी साँझा कर प्रश्नोतरी का आयोजन किया गया व इसमें छात्रा अर्पिता , अजय , मनप्रीत कोर , सविता बिश्नोई , रितिका , महक बिश्नोई , मनजिंदर कोंर , पीयूष , प्रिया , खुशबु , अभिलाषा व सोनिका को विभिन्न क्रियाकलापों में अव्वल आने पर पुरुस्कार प्रदान किए गए । डीयू की छात्रा डोली ने छात्राओं को आत्मरक्षा का डेमो कर प्रशिक्षण दिया । डीयू के छात्रों ने बच्चों को भविष्य में डीयू के विभिन्न विषयों की फेकलटियोँ द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से ओनलाइन लाइव केरियर मार्गदर्शन एवं मोटीवेशनल शिक्षा देने का वादा किया । टीम के राष्ट्रीय सयोजक दीपक कुमार ने बताया कि भविष्य में डाबला को विश्व पर्यावरण केंद्र के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जाए एवं गुरु जम्भेश्वर के पर्यावर्णीय संदेशों एवं 29 नियमों को वैश्विक पटल पर लाने के लिए बिश्नोई समुदाय के साथ मिलकर जीएस 3 फाउडेशन द्वारा प्रयास किए जाएगे ।  यहाँ के दो दिवसीय भ्रमण की डोक्युमेंटरी फिल्म बनाकर विश्व स्तर पर प्रदर्शित की जाएगी । इस कार्यक्रम को फेसबुक के माध्यम से कई देशों के पर्यावरण संगठनों एवं पर्यावरणविदों के साथ लाइव साँझा किया गया । कार्यक्रम में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रतिनिधि पुनम सांवक , डाबला बिश्नोई मन्दिर के प्रधान सीताराम मांझू , सचिव ताराचंद धारनियाँ , कोषाध्यक्ष दिनेश गोदारा , रिटायर्ड एईएन हंसराज सिहाग , प्रिंसिपल मनप्रीत कोर , श्रीगंगानगर से जम्भवाणी जन जाग्रति एवं पर्यावरण संरक्षण मंच के संजय सहारण , रामकिशन खिचड़ , विनोद खीचड़ , विनोद ज्याणी , अश्वनी तरड़, शेषकिरण खिचड़ , अनिल खिचड़ व धर्म प्रचारक दलीप सिंवर सहित बिश्नोई समाज के सेकड़ो लोग एवं पर्यावरण प्रेमी भी उपस्थित रहे । बिश्नोई मन्दिर प्रधान व उनकी कार्यकारणी ने डीयू की टीम व पर्यावरण संरक्षण मंच श्रीगंगानगर के सदस्यों को सम्मानित कर सभी आंगतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के अंत में सभी की उपस्थिति में पोधारोपण किया गया

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here