डाबला में मनाएंगे दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र पृथ्वी दिवस - Jambhani Samachar

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday 19 April 2017

डाबला में मनाएंगे दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र पृथ्वी दिवस

बिश्नोई न्यूज़:- संजय बिश्नोई

श्री गंगानगर


दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों का एक दल दो दिवसीय दौरे पर #पृथ्वी_दिवस" (22 अप्रेल ) बिश्नोई समाज के साथ मनाने के लिए के लिए गाँव डाबला में 21 अप्रेल को पहुँच रहा है । G3S फाउडे सन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र डाबला गाँव का दोरा करेंगे जिसका मुख्य उद्देश्य बिश्नोई समाज के पर्यावरण संरक्षण के अभियान को वैश्विक स्तर पर पहुँचना है । यूनाइटेड रेजिओन इंटीएटीव 97 देशों के साथ पर्यावरण संरक्षण पर काम कर रहा है । डीयू के विधार्थी सेल्फ डिफेंस पर भी युवतियों को विस्तार पूर्वक डेमो कर बताएगे । राष्ट्रीय सचिव Environmentalist दीपक कुमार ने बताया कि छात्राओं के भविष्य निर्माण पर भी बैठक आयोजित की जाएगी व छात्राओं को रोजगार के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जाएगा । इस कार्यक्रम की रिकोर्डिंग सामुदायिक रेडिओ पर प्रसारित की जाएगी ।उन्होंने कहा कि बिश्नोई समाज का डाबला गाँव विश्व पर्यावरण का केंद्र बन सकता है । इस सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए बिश्नोई मन्दिर के प्रेस सचिव राकेश जांगू ने बताया कि 21 अप्रेल को बिश्नोई मन्दिर डाबला व डाबला गाँव में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र बिश्नोई समाज से रूबरू होंगे व बिश्नोई समाज को जानने का प्रयास करेंगे । बिश्नोई समाज पर्यावरण एवं जीव रक्षा के क्षेत्र में केसे कार्य करता है इस विषय को लेकर समाज के युवा , महिला , पुरुष एवं बुजर्गो से वार्तालाप कर समझने का प्रयास करेंगे । बिश्नोई समाज के पेड़ो के लिए 363 शहीदों की शहादत को भी याद किया जाएगा व टीम को बिश्नोई समाज का पूरा इतिहास जानने का मोका मिलेगा । विश्व में बिश्नोई समाज ही एक ऐसा समाज है जिसके द्वारा पेड़ो की रक्षा के लिए सबसे बड़ी कुर्बानी दी है । सभी अपने अपने स्वार्थ के लिए लड़ते है लेकिन बिश्नोई समाज पेड़ो व जीव रक्षा के लिए निस्वार्थ भावना से लड़ता है । आज भी जहाँ पर बिश्नोई बाहुल्य क्षेत्र है वहाँ पर पेड़ पोधे एवं वन्य जीव बहुतायत में मिलेगे । इसके साथ ही टीम के सदस्य श्री गुरुजम्भेश्वर बालिका उच्च विधालय की छात्राओं को भी केरियर सम्बन्धी टिप्स देंगे । छात्राओ से सवाल जवाब कर उनकी जिज्ञासा शांत करने का प्रयास भी करेंगे । 22 अप्रेल ( अर्थ डे ) को बिश्नोई समाज के साथ पोधारोपंण कर पर्यावरण को बचाने की प्रेरणा देंगे । इसके साथ जमीन पर प्रथ्वी की आक्रति बनाकर उसमे जगह जगह पेड़ लगाकर सम्पूर्ण विश्व को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक किया जाएगा । बिश्नोई मन्दिर समिति डाबला की तरफ से टीम के रहने व खाने पीने की व्यव्सथा निशुल्क की जाएगी । श्री गुरु जम्भवाणी जन जाग्रति एवं पर्यावरण संरक्षण मंच के सदस्यों का पूरा सहयोग इस टीम को रहेगा । इस कार्यक्रम का फेसबुक के जरिए पूरे विश्व में भी प्रसारण किया जाएगा । बिश्नोई समाज को पर्यावरण संरक्षण के विषय पर विश्व के अन्य देशों के साथ जोड़ा जाएगा ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here