संवाददाता
सुरेश कड़वासरा खारा
1 मुनि स्नान ।
जो सुबह 4 से 5 के बिच किया जाता है ।
2 देव स्नान ।
जो सुबह 5 से 6 के बिच किया जाता है ।
3 मानव स्नान ।
जो सुबह 6 से 8 क बिच किया जाता है ।
4 राक्षसी स्नान ।
जो सुबह 8 के बाद किया जाता है ।
🙏🏻🌹मुनि स्नान सर्वोत्तम है ।
🙏🏻🌹देव स्नान उत्तम है ।
🙏🏻🌹मानव स्नान समान्य है ।
🙏🏻🌹राक्षसी स्नान धर्म में निषेध है ।
🙏🏻किसी भी मानवी को 8 बजे के बाद स्नान नही करना चाहिए।🌹
🙏🏻मुनि स्नान .......
👉🏻घर में सुख , शांति , समृद्धि, विध्या , बल , आरोग्य , चेतना , प्रदान करता है ।
🙏🏻 देव स्नान ......
👉🏻 आप के जीवन में यश , किर्ती , धन वैभव, सुख , शान्ति, संतोष , प्रदान करता है ।
🙏🏻 मानव स्नान.....
👉 काम में सफलता , भाग्य ,अच्छे कर्मो की सूझ ,परिवार में एकता , मंगल मय , प्रदान करता है ।
🙏 राक्षसी स्नान.....
👉 दरिद्रता , हानि , कलेश , धन हानि , परेशानी, प्रदान करता है ।
किसी भी मनुष्य को 8 के बाद स्नान नही करना चाहिए।
पुराने जमाने में इसी लिए सभी सूरज निकलने से पहले स्नान करते थे ।
खास कर जो घर की स्त्री होती थी ।
🙏 चाहे वो स्त्री माँ के रूप में हो, पत्नी के रूप में हो, बेहन के रूप में हो ।
🙏 घर के बडे बुजुर्ग यही समझाते सूरज के निकलने से पहले ही स्नान हो जाना चाहिए ।
🙏 ऐसा करने से धन , वैभव लक्ष्मी , आप के घर में सदैव वास करती है ।
🙏 उस समय...... एक मात्र व्यक्ति की कमाई से पूरा हरा भरा पारिवार पल जाता था , और आज मात्र पारिवार में चार सदस्य भी कमाते है तो भी पूरा नही होता ।
🙏 उस की वजह हम खुद ही है । पुराने नियमो को तोड़ कर अपनी सुख सुविधा के लिए नए नियम बनाए है ।
🙏 प्रकृति ......का नियम है, जो भी उस के नियमो का पालन नही करता , उस का दुष्टपरिणाम सब को मिलता है ।
🙏 अपने जीवन में कुछ नियमो को अपनाये ओर उन का पालन भी करे ।
🙏 आप का भला हो , आपके अपनों का भला हो ।
🙏 मनुष्य अवतार बार बार नही मिलता ।
🙏 अपने जीवन को सुखमय बनाये ।
🙏 जीवन जीने के कुछ जरूरी नियम बनाये ।
🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹
blog par some design ki jarurat hain
ReplyDeleteGo To My Blog
www.ictipshindi.blogspot.com
I am Dharmendar Gour From Dhorimana Barmer
My other Blog
www.allindiaweblist.blogspot.com
www.whatsapp-facebook-joke.blogspot.com
any technical & SEO Help
Contact me mrdgour2@gmail.com