संवाददाता
शंकर गोदारा
बाड़मेर शहर के विष्णु कॉलोनी में स्थित विश्नोई छात्रावास में शुक्रवार को भामाशाहों के सहयोग से कम्प्यूटर लैब व पुस्तकालय का शुभारम्भ किया गया। पुस्तकालय का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि जिप के मुख्य लेखागार मंगलाराम विश्नोई ने कहा कि विद्यार्थी पुस्तकालय का उपयोग कर अपना बौद्धिक विकास करे तथा शैक्षिक गुणवता में वृद्वि करे। उन्होंने आज के युग में व्यक्ति के जीवन में कम्प्यूटर शिक्षा के महत्ता की भी बात कही। शहर कोतवाल बुद्धाराम विश्नोई ने छात्रों से पुस्तकों एवं समाचारों पत्रों का एकाग्रचित होकर नियमित अध्यन्न करने की बात कही । छात्रावास के कम्प्यूटर लैब में ढाका यूथ ग्रुप , भजनलाल जांगू , सुभाष पुनिया बाड़मेर टूल्स , प्रकाश गुल्ले की बेरी , बिहारीलाल नोखा द्वारा एक-एक कम्प्यूटर सेट भेंट किए गये । साथ ही इस दौरान कई भामाशाहों ने पुस्तकालय को पुस्तकें व कम्प्यूटर लैब के लिए प्रिंटर , कुर्सी टेबल भेंट करने की घोषणा की । कार्यक्रम में व्यख्याता आदर्शकिशोर जाणी , चौहटन थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई , ठेकेदार भजनलाल विश्नोई , गोरधनराम कड़वासरा , भजनलाल वकील , गोपीलाल गोदारा , डॉ पंकज , जयकिशन ढाका , एईएन सुजानाराम विश्नोई , छ़ात्रावास के छात्र व स्टाफगण सहित समाज के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment