संवाददाता
श्रवण बिश्नोई
मायलावास के निकटवर्ती फूलण गांव स्थित श्री जम्भेश्वर मंदिर में सात दिवसीय विराट जांभाजी हरिकथा का आयोजन 25 सितंबर से शुरू होगी। मंदिर कमेटी अध्यक्ष हरलाल वरड़ ने बताया कि कथा का आयोजन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। कथा का वाचन युवा विद्धान आचार्य सुदेवानंद महाराज करेंगे। वही मंदिर प्रबन्ध कमेटी की और से कथा आयोजन को लेकर तैयारियों जोर-शोर से की जा रही है। और मंदिर परिसर को रंग-रौशनी से सजाया गया हे। हर वर्ष आयोजन होने वाली विराट जाम्भाणी हरिकथा को सुनने के लिए बिश्नोई समाज के लोग सांचौर, गुड़ामालानी, जालोर, लूणी ,जोधपुर, नागौर, बीकानेर सहित विभिन प्रान्तों से लोग कथा श्रवण करने के लिए आएंगे।
No comments:
Post a Comment