अब जल्द सलाखों के पीछे होंगे सलमान खान सुप्रीम कोर्ट में दायर की जा चुकी हैं याचिका जल्द होगी सुनवाई - बिश्नोई न्यूज़ - Jambhani Samachar

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday 17 October 2016

अब जल्द सलाखों के पीछे होंगे सलमान खान सुप्रीम कोर्ट में दायर की जा चुकी हैं याचिका जल्द होगी सुनवाई - बिश्नोई न्यूज़

संवाददाता
अशोक गोदारा
बिश्नोई न्यूज नेटवर्क

जोधपुर में हिरण शिकार के 18 साल पुराने दो मामलों में जोधपुर हाईकोर्ट से बरी बोलीवुड अभिनेता सलमान खान की मुश्किलें अब जल्द ही  बढ़ सकती है। क्युकी हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ बिश्नोई समाज व् राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका पेश कर दी गई है जोधपुर हाईकोर्ट ने पिछली 25 जुलाई को सलमान को बरी कर दिया था। राज्य सरकार ने तभी कहा था कि वह फैसले को सुप्रीम कोर्ट चुनौती देगी।

दीपावली बाद कर सकता हैं सुप्रीम कोर्ट सलमान केस की सुनवाई

इस मसले में अतिरिक्त महाधिवक्ता की रिपोर्ट पर वन एवं पर्यावरण विभाग ने विशेष अनुमति याचिका दायर करने के लिए पिछले दिनों विधि विभाग को सिफारिश भेजी थी। इसके बाद राज्य सरकार के फैसले के अनुसार विधि विभाग ने याचिका दायर करने संबंधी आदेश जारी कर दिए। 

सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार की नियुक्त अतिरिक्त एडवोकेट जनरल शिवमंगल शर्मा ने बताया कि सलमान खान केस में एसएसपी सुप्रीम कोर्ट में दायर की जा चुकी है। लेकिन, बीच में छुट्टियों की वजह से अभी सुनवाई की तारीख तय नहीं हो सकी है। संभावना है अगले सप्ताह या फिर दीपावली के बाद कोर्ट में इस पर सुनवाई हो।

इसी मामले में श्री जसवंत सिंह जी बिश्नोई पूर्व सांसद अध्यक्ष केंद्रीय उनबोर्ड भारत सरकार ने भी दिल्ली से लगातार श्री राजेंद्र राठौड़ विधि मंत्री एवं विधि कानून विशेषज्ञ से बातचीत की एवं सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर हो जाने की सूचना अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुख्यालय को दी
इस प्रकरण के संबंध में स्वामी रामानंद जी आचार्य मुकाम पीठाधीश्वर ने भी 16 अक्टूबर 2016 को मुख्यमंत्री कार्यालय राजस्थान सरकार से बातचीत की राज्य सरकार की तरफ से तत्काल कारवाई की रिपोर्ट अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा लगातार हिरण शिकार प्रकरण केस की पैरवी संबंधित लगातार रिपोर्ट श्री कुलदीप जी बिश्नोई सरक्षक अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा एवं सभी पदाधिकारियों को दे रही है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here