शब्दवाणी सत्संग एंव पर्यावरणीय धर्म सम्मेलन 24 से:-Bishnoi News - Jambhani Samachar

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday 19 December 2016

शब्दवाणी सत्संग एंव पर्यावरणीय धर्म सम्मेलन 24 से:-Bishnoi News

संवाददाता
रामकिशन विश्नोई

श्रीगंगानगर
                   दिनांक:- 24 से 26 दिसम्बर तक अखिल भारतीय विश्नोई महासभा जिला शाखा श्री गंगानगर श्री गुरु जम्भवाणी जन जागृति मंच, श्रीगंगानगर ,राजस्थान द्वारा दिनांक 24 से 26 दिसंबर 2016 तक विसनोई मंदिर,पदमपुर रोड़, श्री गंगानगर में सबदवाणी सत्संग  व पर्यावरणीय धर्म सम्मलेन का आयोजन किया जाएगा|

1. प्रतिदिन दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक विसनोई समाज के सम्मानित शब्दवाणी के ज्ञाता विद्वानजन, विश्नोई साहित्य शोधार्थी, धर्मप्रचारक, महात्मा प्रवचन करेंगे।

2. प्रतिदिन सांयकाल 3:30 से 5:00 बजे तक सम्मेलन में सबदवाणी हस्तलिखित प्रतियों एंव प्रकाशित पुस्तकों की विषय वस्तु का विश्लेषण, व्याख्या,मनन,जिज्ञासा एंव समाधान पर विद्वानजन तथ्यात्मक विवरण व विचार विमर्श करेंगे।

3.विश्नोई सतपंथ स्थापना से वर्तमान समय तक परिवर्तनों का पंथ पर बढ़े प्रभाव, आन संस्कृति, कुमूल परंपरा का चिन्तन करके उत्पन्न भ्रांतियों के निवारण का मार्ग प्रशस्त करने की रूपरेखा तैयार करेंगे।

4. नई पीढ़ी को विश्नोई सतपंथ की परम्परा,संस्कार, रहन-सहन, खान पान, आचार व्यवहार एवं व्यवहारिक पक्ष से अवगत करवाने की चर्चा करना।

5.इसमें विश्नोई सतपंथ की प्रगति में सहयोग एवं योगदान करने वालों को वैचारिक मंच  प्रदान करना तथा आपसी  सदभाव ,भाईचारा ,सम्पर्क एंव संवाद को प्रोत्साहित करने का प्रयास करना।

6. श्री गुरु जाम्भोजी की विचारधारा, 29 नियम , एंव मंत्रो से भी अवगत करवाना।

7. श्री गुरु जाम्भोजी के  पर्यावरणीय एंव विज्ञानजनित शिक्षा सिद्धांतों का प्रचार प्रसार करना।

अतः समस्त विसनोई धर्म प्रेमियों एंव पर्यावरण प्रेमियों ,श्रद्धालु भक्तों, विशेष रुप से बालक बालिकाओं, युवा पीढ़ी से सप्रेम अनुरोध है कि आप सभी स्वयं  अपने परिवार सहित कार्यक्रम में पधारकर अपने अनुभव व ज्ञान  से समाज को ऊर्जा और शक्ति का योगदान प्रदान करें।

1 comment:

Post Top Ad

Responsive Ads Here