श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एवम जीव्. प्र. सं. की धमाणा में बैठक किया कार्यकारणी का विस्तार - Jambhani Samachar

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday 27 January 2017

श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एवम जीव्. प्र. सं. की धमाणा में बैठक किया कार्यकारणी का विस्तार

संवाददाता
राकेश गुरु

बिश्नोई न्यूज़ नेटवर्क

सांचौर के निकटवर्ती ग्राम धमाणा का गोलिया स्तिथ अमृतादेवी उद्यान में गणतंत्र दिवस पर श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एवम जीवरक्षा प्रदेश संस्था की, बैठक संस्था के प्रदेशाध्यक्ष रामरतन जी बिश्नोई की अध्यक्षता में हुई । जिसमें संस्था के नेतृत्व में बन रही हिंदी फिल्म साको 363 पर विस्तृत जानकारी का आदान प्रदान किया गया । संस्था प्रदेशाध्यक्ष रामरतन बिश्नोई ने संबोधित करते हुए बताया कि फिल्म की डबिंग का कार्य मुम्बई में चल रहा है , एडिटिंग का काम पूरा हो गया । शीघ्र ही रिलीज प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया जाएगां । बैठक में प्रदेश महामन्त्री पीराराम धायल ने अमृता उद्यान की गतिविधियों पर प्रकाश डाला डालते हुए मूक वन्य प्राणी की सेवा का आव्हान किया । जिला सरंक्षक संत सुखदेव जी मुनि ने जिले भर की कार्यकारणी की चर्चा करते हुए इसका विस्तार की बात कही । प्रदेश संगठन मंत्री ओमप्रकाश बांगड़वा ने बैठक का संचालन किया । बैठक में संस्था की कार्यकारिणियों का विस्तार करते हुए युवा पर्यावरण प्रेमी गुरु बंधुओं को संगठन की जिम्मेवारी दी गई । राकेश गुरु को संस्था का जिला संगठन मंत्री नियुक्त कर संस्था की गतिविधयों को सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को प्रेरित करने का दायित्व सौंपा। श्री अशोक गुरु को संस्था की तहसील शाखा का संगठन मंत्री नियुक्त किया गया । इन युवाओ ने अमृतादेवी उद्यान धमाणा व संस्था के प्रति महत्वपूर्ण कार्य किये हैं । इनको निर्देश दिए की वे संस्था के लिए अपना संपूर्ण योगदान दे।इस बैठक में और भी कई पद सौंपे गए। सुखराम कांवा निवासी कुण्डकी को जालोर जिला सचिव , राजुराम गुरु निवासी धमाणा को सांचोर तहसील उपाध्यक्ष , बलवन्ता राम सारण निवासी पुर को सांचोर तहसील सचिव और आसुराम जी राहड़ निवासी मणोर को सांचोर तहसील संगठन मंत्री बनाये गए।इस मोके पर अन्य ग्रामवासी भी मोजूद थे । प्रदेशाध्यक्ष रामरतन विश्नोई ने कहा की सभी पदाधिकारी संस्था के प्रति निस्वार्थ भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी । जिला संरक्षक संत सुखदेव जी मुनि ने सभी को पर्यावरण संरक्षण व वन्य जीवों की सुरक्षा , संरक्षण में अपना अमूल्य योगदान करने की अपील करते हुये आशीर्वाद दिया । प्रदेश संगठन मंत्री ओपी बंगडवां ने अतिथियों का आभार प्रकट किया ।

फोटो :- अमृता उद्यान धमाणा में नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सोंपतें हुए

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here