जरूरतमंद बच्चों को बांटी आवश्यक सामग्री - Jambhani Samachar

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday 30 January 2017

जरूरतमंद बच्चों को बांटी आवश्यक सामग्री

संवाददाता
जगदीश कड़वासरा
प्रधान संपादक
बिश्नोई न्यूज़ नेट्वर्क

लूणी:-

क्षेत्र के फींच गांव में अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन द्वारा गांव के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के जरूरतमंद  छात्र-छात्राओं और गरीब बच्चों को जुते व जुराब वितरित किये गये।
संगठन के महासचिव रामचंद्र गोरा ने बताया कि हमने गांव के जरूरतमंद और गरीब बच्चों के लिये एक नई पहल शुरू की हैं जिसमें बच्चों के पैरों में पहनने के लिये जुते और जुराब की जोड़ी वितरित कर रहैं और अब तक 200 जोड़ी जुते और जुराब वितरित किये गये हैं।
इस पहल में गांव के भागीरथ पंवार, गोकुलराम डारा, भगवान पंवार, भागीरथ गोदारा, किशन ढाका और रामचंद्र गोरा आदि भामाशाहों ने आर्थिक सहयोग किया।
इस अवसर पर भीयाराम गोदारा (पूर्व सरपंच), घेवरराम चोटिया, पपाराम गोरा, रामसिंह चोटिया व पोलाराम (अध्यापक), हिराराम गोरा,विक्रम गोरा, राकेश पंवार, भाखरराम गोरा, प्रकाश पंवार, राकेश ढाका, महेन्द्र कुमार(अध्यापक),मंजु व शर्मिला (अध्यापिका) तथा सीमा (आशा सहयोगिनी) आदि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here