बिश्नोई समाज का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ जोधपुर में सम्पन - Jambhani Samachar

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday 11 February 2017

बिश्नोई समाज का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ जोधपुर में सम्पन

जगदीश कड़वासरा
संपादक बिश्नोई न्यूज़

बिश्नोई न्यूज़ नेटवर्क

फोटो- रामनिवास हानिया

जोधपुर,
जाम्भाणी जनजागरण संस्थान (रजि.)के द्वारा चौथा राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह बिश्नोई धर्मशाला रातानाड़ा जोधपुर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश श्री विजय बिश्नोई कर रहे थे इस राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में राजस्थान के प्रत्येक जिलों प्रतिभाओ भाग किया

बिश्नोई ने बताया कि बिश्नोई बिश्नोई समाज एक ऐसा समाज है जिसमे हमारे तेज तरार युवा शक्तियों की कोई कमी है लेकिन उनको प्रेरित करने की आवश्यकता साथ ही बताया कि शहरी क्षेत्रों ग्रामीण क्षेत्रो में इतनी सुविधा नही होने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के युवा सबसे आगे है
आज अगर हम जाने जाते है तो हमारे सभ्य संस्क्रति से पहचाने जाते है

साथ ही संस्थान के अध्यक्ष व् विधायक लाधुराम बिश्नोई ने कहा कि हमारा समाज लगातार पढाई के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है क्योंकि लगातार भर्तियो में समाज के युवाओ का काफी योगदान रहता है सही पथ पर आगे बढ़ रहा है

आज के इस सम्मान समारोह में बाहरवी व् दसवीं बोर्ड परीक्षर्थियो, खेल कूद, प्रशासनिक अधिकारी , शिक्षक, पत्रकारिता, समाज सेवा, रक्तदान, आदि के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वालो को सम्मानित किया गया

इस मोके समारोह परम् पूज्य बिश्नोई समाज के संत स्वामी भागीरथदास जी आचार्य, सुखराम बिश्नोई विधायक सांचौर, ऊन बो.चे. जसवंत सिंह बिश्नोई , हीरालाल भंवाल अध्यक्ष अ. भा. बी.मा., हीरालाल बिश्नोई पूर्व विधायक सांचौर, बिलाड़ा प्रधान सुमित्रा बिश्नोई, ओसिया उप प्रधान राकेश माचरा, लोहावट प्रधान भागीरथ बेनीवाल, जेताराम बिश्नोई प्रोपेसर जेनवियू, समाज के गण्य मान्य लोग उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here