हार्ट अटैक आने से अचानक तबीयत बिगड़ने पर बन्दर की मौत - Jambhani Samachar

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 12 February 2017

हार्ट अटैक आने से अचानक तबीयत बिगड़ने पर बन्दर की मौत

संवाददाता
राकेश गुरु

धोरिमन्ना
मुख्य बाजार में सब्जी मण्डी के पास गली मे अचानक हार्ट अटैक आने से एक बन्दर मौत हो गई। सुबह सुबह ही बाजार मे एक किराणा कि दुकान पर बिस्कुट खाते समय अचानक नीचे गिर गया व मौके पर ही मौत हो गई सुचना मिलने पर तहसील अध्यक्ष किशोर कुमार भादू व भंवरलाल विश्नोई श्रीराम विश्नोई काफी संख्या लोग मोकै पर पहुंचे। घटना की सूचना क्षेत्रीय वन अधिकारी धोरिमन्ना को दी।वह कैटल गार्ड नारणाराम रामचन्द विश्नोई धोली विश्नोई घटनास्थल पहुंच कर मृत बन्दर को गाड़ी मे डालकर धोरिमन्ना पहाड़ के पास वन विभाग की श्मशान भूमी ले जाकर धार्मिक रिती रिवाज से दाह संस्कार किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here