वन्यजीवों के प्रति प्यार खींच लाया कोटा से धमाणा उद्यान में - Jambhani Samachar

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday 17 April 2017

वन्यजीवों के प्रति प्यार खींच लाया कोटा से धमाणा उद्यान में

बिश्नोई न्यूज़ :- राकेश गुरु

सांचौर|
धमाणा गोलिया में स्तिथ अमृतादेवी उद्यान में वन्यजीवों की अद्भुत सेवा देखकर लोग कहाँ से कहाँ तक देखने आते हैं,इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हो की आज कोटा से मधु बिश्नोई ने आकर उद्यान में वन्यजीवों के प्रति हो रही सेवा से प्रेरित होकर ग्रामवासियो व श्री जम्भेस्वर पर्यावरण एवम् जीवरक्षा प्रदेश संस्था के पदाधिकारियो की प्रसंशा करते हुवे कहा की..
पर्यावरण एवम् वन्यजीवों की रक्षा ही महान् कर्म हैं। इससे बड़ा कोई पूण्य का कार्य नही हैं।
इनके साथ ही महान् विद्वान् पोकराराम जी जाणी बिश्नोई ने भी आकर उद्यान का जायजा लिया और यहाँ के लोगो की सरहाना की।
उन्होंने कहा की हमे ख़ुशी हैं की हमारे बिश्नोई समाज के लोगो ने यहाँ एक बहुत बड़ी पर्यावरण की मिशाल कायम की हैं जो अत्यंत प्रसंसनीय योग्य हैं।
इस मोके पर प्रदेश महामन्त्री पीराराम जी धायल,अशोक गुरु,सुजानाराम जी बिश्नोई एवम् अन्य वन्यजीव प्रेमी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here