जीवरक्षा ने सौंपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन ,वन्यजीव के इलाज करवाने के दौरान हुई थी मौत, सरकार दे बहादुरी का स्मम्मान - Jambhani Samachar

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday 17 April 2017

जीवरक्षा ने सौंपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन ,वन्यजीव के इलाज करवाने के दौरान हुई थी मौत, सरकार दे बहादुरी का स्मम्मान

बिश्नोई न्यूज़:- राधे श्याम बिश्नोई

जैसलमेर|
जिले के नोख पुलिस थाना अंतर्गत गांव मदासर में बृज लाल विश्नोई रोहिताश विश्नोई ग्राम की सरहद में एक घायल हिरण को वन विभाग रेस्क्यू टीम के अभाव में खुद ही लेकर मदासर पशु चिकित्सालय जा रहे थे इसी दौरान नाचना मदासर चलने वाली एक निजी बस की चपेट में आने से मौके पर ही दोनों बच्चों की मृत्यु हो गई और हिरण भी मौके पर उनके साथ खत्म हो गया इस बात को लेकर नाचना पुलिस को सूचना की है जो मोके पर जारी है हमारी राज्य सरकार और वन विभाग सिंह है कि इन दोनों बच्चों ने एक वन विभाग का जो काम था वन्य जीवो को रेस्क्यू करने का वह काम वन विभाग के अभाव में यह कर रहे थे इसी दौरान इन की दुर्घटना में मृत्यु हुई है किरण के साथ अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा मांग करती है कि इन बच्चों को राज्य सरकार आर्थिक सहयोग इन के परिजनों का आर्थिक सहयोग दें और इन बच्चों को वन्यजीवों के रक्षार्थ शहीद हुए हैं इस पर इनको कोई अवार्ड से मरणोपरांत सम्मानित किया जाए। इस विषय में मुख्यमंत्री- वसुन्धरा राजे, वन व पर्यावरण मंत्री- गजेन्द्र सिंह खिंवसर, जिला कलक्टर, DFO DNP- अनूप के. आर., DFO DDP- ख्याति माथुर, सुदीप कौर को अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here