चौरा में स्व. लादूराम मालाराम विश्नोई की स्मृति में नशामुक्ति शिविर का आयोजन हुआ - Jambhani Samachar

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday 24 April 2017

चौरा में स्व. लादूराम मालाराम विश्नोई की स्मृति में नशामुक्ति शिविर का आयोजन हुआ

बिश्नोई न्यूज़ :-चौरा
सांचौर.
क्षेत्र के चौरा गांव में स्व. लादूराम मालाराम विश्नोई की स्मृति में नशामुक्ति शिविर का आयोजन महन्त बलदेवानदं महाराज के सान्निध्य, कर्नाटक भाजपा प्रदेश महामंत्री बाबूसिंह राजपरोहित के मु य आतिथ्य , चौरा सरपंच सीमा विश्नोई की अध्यक्षता व दानदाता बीरबल विश्नोई के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस दौरान आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए स्वामी बलदेवानंद महाराज ने कहा कि नशा शरीर का नाश करता है।  नशा उस घुन की तरह होता है जो एक बार जिस व्यक्ति को उसकी लत लग जाती है उसका
शरीर खा जाता है। उन्होने कहा कि समाज में नशा प्रवृति को छोडऩे के लिये अभियान चलाया जाना चाहिये। उन्होने युवा पीढि को संस्कारवान बनाने व नशावृति से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि जब युवा पीढि नशे के आगोश में आ जायेगी तो देश के विकास में सहभागिता कौन निभायेंगा।उन्होने कहा कि पुण्य में कमी होने व संस्कारो से भटकाव की वजह से नशावृति की स्थिति बनी है। जिसकी वजह से इस प्रकार के शिविर का आयोजन करना पड़ रहा है। कर्नाटक भाजपा प्रदेश महामंत्री बाबूसिंह राजपुरोहित ने कहा कि नशामुक्ति के लिये शिविर का आयोजन करना बेहद
सकारात्मक कार्य है। नशावृति से युवा पीढि में भटकाव हो गया है, जिन्हे मूलमार्ग पर लाने के लिये इस  प्रकार के आयोजन वक्त की मांग है। उन्होने भामाशाहो से इस प्रकार के आयोजन में प्रशासन से भी पूर्ण सहयोग लेने व उनकी सहभागिता में इस प्रकार के शिविर आयोजित करने की बात कही। चौरा सरपंच सीमा विश्नोई ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में पुरानी पीढि के लोग नशावृति के शिकार होने के बाद युवा पीढि इस गर्त में नहीं जाये इसलिये इस
प्रकार के शिविर का आयोजन हमारे लिये बेहद जरूरी है। उन्होने समाज के विकास के लिये युवाओ से इस अभियान से जुडऩे व नशामुक्ति शिविर के लिये प्रोत्साहन करने की अपील की।  इस दौरान डॉ. बाबलाल  विश्नोई ने कहा ििक नशा नाश की जड़ है। जिसको समाप्त करना वक्त की जरूरत है। वक्त रहते नशावृति को खत्म करने का प्रयास नहीं किया तो आने वाली पीढि को गिर त में ले लेगी। दानदाता बीरबल विश्नोई ने कहा कि चौरा गांव नशामुक्त
आदर्श गांव बने इसके लिये जितना संभव होगा वे इस प्रकार के  शिविर का आयोजित किया जायेगा। इस दौरान पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राणाराम विश्नोई, सोनाराम विश्नोई, भाखराराम, राणसिह  सहित बड़ी सं या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here