लाल बून्द जिंदगी रक्षक समूह ने इमेरजेंसी में उपलब्ध करवाया एक यूनिट रक्त - बिश्नोई न्यूज़ - Jambhani Samachar

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday 24 September 2016

लाल बून्द जिंदगी रक्षक समूह ने इमेरजेंसी में उपलब्ध करवाया एक यूनिट रक्त - बिश्नोई न्यूज़

24/09/2016

💉 रक्तदान - महादान 💉

ज़िन्दगी चली जाती है महान बनने में,
मगर कुछ नही जाता रक्तदान करने में !
ये ही बस एक ऐसा कदम है दुनिया में,
जो मदद करता है इंसान को इंसान बनने में...

लाल बून्द - जिन्दगी रक्षक (Red Drop - Life Saver) समूह ने इमरजेंसी में उपलब्ध करवाया एक यूनिट ब्लड।

पेशेंट : परमेश्वरी देवी
   उम्र : 30
गांव   : सेवाड़ा सांचोर
खून की कमी

मनमोहन हॉस्पिटल सांचोर (जालोर) मे एडमिट।

लाल बून्द - जिन्दगी रक्षक (Red Drop - Life Saver) समूह के संयोजक संजय बिश्नोई के पास मनोहर जी साहू का फोन आया की मनमोहन हॉस्पिटल सांचोर में  B- एक यूनिट ब्लड की आपातकालीन जरूरत है।

तो उसी समय लाल बून्द - जिन्दगी रक्षक समूह के संयोजक ने रक्तविर भाई दिनेश पुरोहित (झोटडा) से संपर्क किया तो उन्होंने बताया की में अभी जोधावास हु और 2 घंटे से हॉस्पिटल पहुचता हूँ।

बहुत बहुत धन्यवाद व उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें रक्तविर भाई दिनेश पुरोहित (झोटडा,सांचोर) को जिन्होंने एक ही फोन में हॉस्पिटल पहुँच कर  इमरजेंसी में रक्तदान कर एक जिन्दगी बचाई।

आप भी जुड़े लाल बून्द - जिन्दगी रक्षक (Red Drop - Life Saver) समूह की इस जीवनदायी मुहीम से और आपात स्थिति में रक्तदान करके किसी का जीवन बचाये।
ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना नाम और पता मोबाइल नम्बर और ब्लड ग्रुप के साथ 9783162608 9982472929 पर Whatsapp या SMS द्वारा रजिस्टर करवाये।

आपका शुभाकांक्षी :-
संजय बिश्नोई जोधपुर
9783162608

जगदीश बिश्नोई सांचोर
9982472929

अभिषेक बिश्नोई जैसलमेर
9413865849

ओमप्रकाश बिश्नोई बाड़मेर
8003029245

Please Like Fb Page :-
लाल बून्द - जिन्दगी रक्षक

Follow link- https://www.facebook.com/laldrop

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here